Laxman Chaitanya Maharaj Mandir Pal

Satpura Range

Krishi Vigyan Kendra

ये जगह भी सातपुडा विकास मंडळ पाल मे है. यहां कृषी से जुडी जानकारी मिल सकती है. यहा पर दूर दूर से वैज्ञानिक शोध करने के लिए आते है. यहां पर कृषि से जुडी हर एक वस्तू आपको देखने को मिलेगी. खेतों में उपयोग होने वाले ऑर्गेनिक पद्धति द्वारा बनाए गए रसायन देखने को मिलेंगे. जो मौसम के अनुसार उपयोग में लिए जाते है. गोबर गैस निर्मिति यहां पर की जाती है.

सतपुड़ा विकास मंडल पाल के बारे में मेरी एक छोटी सी जानकारी आपको कैसी लगी कृपया मुझे जरूर बताएं और अगर आपको इससे जुड़ी और जानकारी चाहिए तो मेरी पोस्ट को लाइक करे शेअर करे और मुझे कमेंट करके प्रश्न पूछें की आपको किस विषय के बारे में जानकारी चाहिए. मैं आपके लिए इससे भी अच्छी अच्छी जानकारियां ढूंढ कर लाता रहूंगा.

Thank you for waching…

Writing by… Amol Gajare

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें